Present Role of Canals in Agricultural Development in Agra District - A Geographical Study
आगरा जनपद में कृषि विकास में नहरों की वर्तमान भूिमका - एक भौगोलिक अध्ययन
DOI:
https://doi.org/10.53573/rhimrj.2022.v09i02.011Keywords:
waterway, irrigation, traffic, canalAbstract
Man-made (artificial) waterways used for water transport or irrigation. It is called a canal. Canals are constructed by cutting the land. The sea coast is connected by a major canal located in the interior. Due to which transportation and irrigation facilities become easy. At present, the demand for food grains is increasing due to the increasing population. Therefore, we have to increase the production of food grains and adopt Green Revolution completely to increase the production. In which high quality seeds, technology, fertilizers, food and mainly irrigation will be required. But due to more irrigation, the problem of falling groundwater level will increase, so we have to develop canals at a fast pace. Due to which the production of crops can be increased rapidly with more irrigation. According to the figures of the year 2019-20 in Agra district, the total length of canals is 737 km. Is. Due to which irrigation is provided on 19426 hectares of land in Agra district. Agra canal mainly consists of Agra Canal and Chambal Dal Project canal, through which irrigation is done. Agra Canal is the largest canal which has four branches in which Fatehpur Sikri branch, Agra branch (Rajwah), Terminal branch and Sikandara branch are the main ones. The maximum irrigation in Agra district is 90.74 percent from tube wells and in second place 8.66 percent is irrigated by canals. In Agra district, where there is a shortage of water, the irrigated area can be increased by digging new canals, which will increase the production of food grains and in view of the future, it is necessary to increase the irrigation area.
Abstract in Hindi Lanaguage:
मानव निर्मित (कृत्रिम) जलमार्ग जिसका उपयोग जल यातायात अथवा सिंचाई के लिए किया जाता है। वह नहर कहलाती है। नहरों को निर्माण भूमि को काटकर किया जाता है। आंतरिक भागों में स्थित किसी प्रमुख नहर द्वारा सागर तट को जोड़ दिया जाता है। जिससे यातायात और सिंचाई की सुविधा आसान हो जाती है। वर्तमान समय में बढ़ती जनसंख्या के कारण खाद्यान्न की माँग बढ़ रही है। इसलिए हमें खाद्यान्न उत्पादन में वृद्धि करनी होगी और उत्पादन में वृद्धि के लिए हरित क्रांति को पूर्णतया अपनाना होगा। जिसमें उच्च किस्म के बीज, तकनीक, उर्वरक खा़द्य और मुख्यतः सिंचाई की आवश्यकता होगी। लेकिन अधिक सिंचाई से गिरते भूजल स्तर की समस्या बढेगी इसलिए हमें नहरों का विकास तीव्र गति से करना होगा। जिससे फसलों के उत्पादन में अधिक सिंचाई से तीव्र वृद्धि की जा सकती है। आगरा जनपद में वर्ष 2019-20 के आँकडो के अनुसार नहरों की कुल लम्बाई 737 किमी. है। जिससे आगरा जनपद में 19426 हैक्टेयर भूमि पर सिंचाई होती है। आगरा जनपद में मुख्यतः आगरा नहर और चम्बल डाल परियोजना नहर है जिसके माध्यम से सिंचाई होती है आगरा नहर सबसे बडी नहर है जिसकी चार शाखाऐं है जिनमें फतेहपुर सीकरी शाखा, आगरा शाखा (राजवाह), टर्मिनल शाखा और सिंकदरा शाखा मुख्य है। आगरा जनपद में सर्वाधिक सिंचाई 90.74 प्रतिशत नलकूप से तथा दूसरे स्थान पर 8.66 प्रतिशत नहरों से सिंचाई होती है। आगरा जनपद में ऐसे क्षेत्र जहाँ जल की कमी है वहाॅ नई नहरों को खोदकर सिंचित क्षेत्र को बढ़ाया जा सकता है जिससे खाद्यान्न उत्पादन में वृद्धि होगी और भविष्य को देखते हुए सिंचाई क्षेत्र में वृद्धि किया जाना आवश्यक है।
Keywords: जलमार्ग, सिंचाई, यातायात, नहर