Effect of Gandhism on Hindi Literature
हिन्दी साहित्य पर गांधीवाद का प्रभाव
DOI:
https://doi.org/10.53573/rhimrj.2024.v11n2.005Keywords:
Literature, Culture, History, Movement, Indian Hindi LiteratureAbstract
The literature of any nation is highly influenced by the culture, society, history, geography of that nation as well as its ideology. India did not have any clear ideology during the colonial period but most of the Indian population was influenced by Gandhi's ideas. With time, Gandhi's role in the national movements covered his ideas as an ideology and its effect in Indian Hindi literature was clearly felt after the Dwivedi era. Gandhi's ideas were successful in influencing those people of the whole world who believed in non-violence. Thus, Gandhi's ideas had a proper influence in Indian Hindi literature. When the Dwivedi era ends, the Gandhi era emerges in Indian politics. It is clear that the literature written in the Bharatendu or Dwivedi era cannot be considered to be influenced by Gandhism, although it echoes all those movements and sentiments that Mahatma Gandhi later adopted or developed. What is called the Premchand era in fiction and the Chhayavaad era in poetry or the third period of the rise of the new trend, is called the Gandhi era in politics.
Abstract in Hindi Language:
किसी भी राष्ट्र के साहित्य पर उस राष्ट्र की संस्कृति, समाज, इतिहास, भूगोल के साथ-साथ वहां विचारधारा का अत्यधिक प्रभाव दृष्टिगोचर होता है। औपनेविशिक काल में भारत की स्पष्ट रूप से कोई विचारधारा नही थी परन्तु गांधी के विचारो से भारत की अधिकांश जनसंख्या प्रभावित थी। समय के साथ राष्ट्रीय आंदोलनो में गांधी जी की भूमिका ने उनके विचारो का विचाराधारा के रूप में आवरन हुआ और भारतीय हिन्दी साहित्य में इसका प्रभाव द्विवेदी युग के बाद स्पष्ट रूप में अनुभव किया गया। गांधी के विचार सम्पूर्ण विश्व के उन लोगो को प्रभावित करने में सफल हुऐ जो अंहिसा में विश्वास करते थे। इस प्रकार गांधी के विचारो को भारतीय हिन्दी साहित्य में उचित प्रभाव रहा। द्विवेदी युग के समाप्त होने पर भारतीय राजनीति में गांधीयुग का उदय होता है। स्पष्ट है कि भारतेन्दु या द्विवेदीयुग में रचित साहित्य पर गांधीवाद का प्रभाव नही माना जा सकता, हालांकि उसमें उन सब आंदोलनो और भावनाओं की प्रतिध्वनि मिलती है जिन्हें आगे चलकर महात्मा गांधी ने अपनाया अथवा विकसित किया। कथा-साहित्य में जिसे प्रेमचन्द युग कहा जाता है और कविता में जिसे छायावाद युग अथवा नई धारा का तृतीय उत्थान काल, राजनीति में उसे ही गांधी-युग के नाम से अभिहित किया जाता है।
Keywords: साहित्य, संस्कृति, इतिहास, आंदोलन, भारतीय हिन्दी साहित्य
References
हिन्दी साहित्य का इतिहास: आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
भारतेन्दु हरिश्चन्द्र: डाँ.रामविलास शर्मा
उपाध्याय ब्रदीनाथ: प्रेमधन
भारतेन्दु: कविवचन सुधा।