Role of caste pressure groups in Indian politics: Analysis
भारतीय राजनीति में जातिगत दबाव समूहों की भूमिका: विश्लेषण
DOI:
https://doi.org/10.53573/rhimrj.2024.v11n1.008Keywords:
Pressure group, India, democracy, totalitarianism, roleAbstract
The study of pressure, interests and organized groups and their techniques has special importance in the modern political process. This study throws light on the underlying forces and processes through which political power operates and is exercised in organized societies, especially in democratic societies. But this does not mean that pressure interest groups do not exist in a totalitarian system. The difference is that while in democratic societies these groups are considered healthy elements for political activity and these groups remain active in their own way to protect their vested interests, in totalitarian or communist societies these groups do not have their own independent importance. Rather, their position is only as instruments of the state whose purpose is to help in achieving the goals set by the state.
Abstract in Hindi Lanaguage:
आधुनिक राजनीतिक प्रक्रिया में दबाव, हित एवं संगठित समूहों तथा उनकी तकनीकों के अध्ययन का विशिष्ट महत्व हैं। इस अध्ययन से उन अन्तर्निहित शक्तियों और प्रक्रियाओं पर प्रकाश पड़ता है जिनके माध्यम से संगठित समाजों में विशेषकर लोकतांत्रिक समाजों में राजनीतिक शक्ति का संचालन और प्रयोग होता है। लेकिन इसका अभिप्राय यह नही है कि सर्वाधिकारवादी व्यवस्था में दबाव हित-समूहों का अस्तित्व नही होता। अंतर यही है कि जहाँ लोकतंत्रिक समाजों मे ये समूह राजनीतिक क्रियाशीलता के लिए स्वस्थ तत्व माने जाते है और अपने निहित स्वार्थों की रक्षा के लिए ये समूह अपने-अपने ढंग से सक्रिय रहते हैं, वहाँ सर्वाधिकारवाद अथवा साम्यवादी समाजों में ये समूह अपना स्वतंत्र महत्व नहीं रखते वरन् उनकी स्थिति राज्य के केवल ऐसे साधनों के रूप में होती हैं जिनका उद्देश्य राज्य द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति में सहायक होना होता हैं।
Keywords: दबाव समूह, भारत, लोकतंत्र, सर्वाधिकारवाद, भूमिका।
References
महेन्द्र प्रताप सिंह: भारतीय शासन और राजनीति, सम्पादन वासुकीनाथ, चैधरी, युवराज कुमार, ओरियण्ट ब्लैक स्वान, नई दिल्ली, 2011. पृ० 341-383.
जे०सी० जौहरी: तुलनात्मक राजनीति, स्टर्लिंग प्रकाशन, नई दिल्ली, 1972, पृ०सं० 50-52.
अतुल कोहली: (सम्पादित) इण्डियाज डेमोक्रेसी, पिं्रसटन, 1988. पृ. 37
योगेन्द्र सिंह: सोशल चेंज इन इण्डिया, नई दिल्ली 1963 पृ. 68
https://ensureias.com/blog/pressure-groups-role-in-indian-democracy
रजनी कोठारी: स्टेट अगेन्स्ट डेमोक्रेसी: इन सर्च ऑफ ह्यूमन गवर्नेस, अजन्ता प्रकाशन, 1988. पृ. 11
डब्ल्यू०एच० मोरिस जॉस: पालिटिक्स मेनली इण्डियन, नई दिल्ली 1978. पृ. 1
एम०वी० पायली: कंस्टीट्यूशनल गवर्नमेण्ट आफ इण्डिया, नई दिल्ली, 1984. पृ. 81
यू०आर० घई, के०के० घई: भारतीय राजनीतिक व्यवस्था, न्यू एकेडमिक पब्लिशिंग कम्पनी, जालन्धर, 2011. पृ. 99-101
रजनी कोठारी: पॉलिटिक्स इन इण्डिया, नई दिल्ली, 1970 पृ. 43
रजनी कोठारी: पॉलिटिक्स इन इण्डिया, नई दिल्ली, 1970 पृ. 9
वही, पृ०सं० 108दृ110.